जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने राजकीय चिकित्सालय गंगापुर के जननी वार्ड, पुरूष वार्ड, पंजीकरण कक्ष एवं एक्सरे कक्ष, लैब का निरीक्षण करने सहित चिकित्सालय के सम्बन्ध में सम्पूर्ण सुविधाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से बातचीत कर उनकी बिमारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उनके मिल रहे उपचार और दवाईयों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को भी समर्पित भाव से कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया। यहां कार्यरत कार्मिक द्वारा परिचय पत्र नहीं लगाए होने पर उन्होंने सभी कार्मिकों के परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों के सैम्पल लेने के तरीकों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने यूरिन सैम्पल लेने के बारे में पूछताछ की तथा शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा शौचालय पर ताला नहीं लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब कर्मचारियों को आईडी भी पहनने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पीएमओ को सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय परिसर में जिला कलेक्टर ने मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों को सलाह दी की धूम्रपान करना या गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के पश्चात पीएमओ सहित सभी चिकित्सकों से वार्तालाप की तथा उन्हें चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कई रचनात्मक सुझाव दिए। उन्होंने पीएमओं को चिकित्सालय परिसर में चिकित्सकों से चर्चा के लिए एक बैठक कक्ष के विकास का भी सुझाव दिया साथ उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पणभाव से वर्तमान व्यवस्थाओं को सुधार कर चिकित्सालय को एक आदर्श चिकित्सालय में परिवर्तित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के पुण्य से बड़ा कोई कार्य नहीं है। उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति को भी चेक किया साथ चिकित्सालय परिसर में गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चिकित्सालय में सामन्य सुविधाओं को चाकचैबंद करने के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जीबी सिंह को निर्देश दिए।