Saturday , 5 April 2025
Breaking News

जिला कलेक्टर ने किया अमृता हाट का फीता काटकर शुभारम्भ

जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित अमृता हाट-2024 का शुभारम्भ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम में फीता काटकर किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष की अमृता हाट बाजार का आयोजन 3 मार्च 2024 तक किया जाएगा। जिसमें स्थानीय तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स उपलब्ध की गई है।

 

ताकि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर एक अलग पहचान बना सकें। अमृता हाट बाजार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने शिल्पग्राम परिसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिल्पग्राम परिसर बहुत सुन्दर है यहां की दुकानों पर थीम आधारित चित्रकारी की गई है। उन्होंने कहा कि शिल्पग्राम को पुनर्जीवित करने एवं इसकी स्थापना के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अमृता हॉट का आयोजन शिल्पग्राम में किया गया है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि अमृता हाट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का लुत्फ उठायें।

 

 

District Collector inaugurated Amrita Haat by cutting the ribbon

 

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि अमृता हाट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियां, लकड़ी के खिलौने, ब्लैक टेराकोटा, मार्बल आईटम, कड़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे, पर्स, बैग, पायदान, नमदे, बैडशीट, शॉल, जूतियां, लैदर एण्ड रेगजीन उत्पाद, बन्धेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, अचार-मुरब्बा, पापड़-मंगोड़ी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्टस, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा सकते है।

 

खान-पान, मनोरंजन, चकरी-झूले एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ मेले के प्रमुख आकर्षण है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विभिन्न समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर जाकर उनके उत्पादों के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य उपस्थित रही।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Youth Train kota junction 04 April 25

ट्रेन के आगे आकर युवक ने किया सु*साइड

ट्रेन के आगे आकर युवक ने किया सु*साइड     कोटा: ट्रेन के आगे आकर युवक …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

A city bus caught fire in kota

सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग

सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग   कोटा: कोटा में सवारियों से भरी …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Canal kota city police news 30 march 25

कंसुआ के पास नहर में मिला श*व

कंसुआ के पास नहर में मिला श*व       कोटा: कंसुआ के पास नहर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !