राजकीय देवनारायण आदर्श बालक छात्रावास चौथ का बरवाड़ा, निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नई बस्ती चौथ का बरवाड़ा में डाली गई पाइप लाइन एवं नलकूपों का जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गत सोमवार को निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने राजकीय देवनारायण आदर्श बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कहा कि छात्रावास में रह रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, भोजन, खेलकूद सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने छात्रावास के शौचालयो में साफ-सफाई, वॉशवेसिन में साबुन, कमरों की खिड़कियों के टूटे कांच सही करवाने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने छात्रावास में गत तीन चार दिवस में बिजली नहीं आने के कारण आवासित छात्राओं को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह को दिए है।
उन्होंने छात्रावास में बच्चों के लिए खेलकूद गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से बैडमिनटन, वॉलिबॉल कोर्ट बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई घर में रखे फ्रिज के नियमित रूप से उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में लगे अग्निशमन यंत्र को भी क्रियाशील रखने, गार्डन का उचित रख-रखाव करने, क्यारियों में लगी फुलवारियों में नियमित रूप से पानी देने के निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास के बच्चों से उनकी दिनचर्या, शिक्षा, अध्ययन सामग्री, खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, गांव, जिले से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उन्हें उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास के बारे में चर्चा की।
निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा का किया निरीक्षण:- जिला कलेक्टर ने चौथ का बरवाड़ा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का सोमवार को औचक निरीक्षण कर निर्माण सामग्री एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने महाविद्यालय के नवनिर्मित कक्षा-कक्षो की दीवारों में दरार आने पर उसे गम्भीर लापरवाही मानते हुए उन्हें सही करवाने एवं कार्य की गुणवत्ता के निर्देश संबंधित एजेन्सी के ठेकेदार को दिए। उन्होंने साईट पर निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। साईट पर कार्य का लेआउट प्लान व नक्शा आदि का बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए है।
जल जीवन मिशन के कार्यो का किया निरीक्षण:- इस दौरान जिला कलेक्टर ने नई बस्ती चौथ का बरवाड़ा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत डाली गई पाईपलाईन एवं नलकूपों का भी निरीक्षण किया। श्री अन्नपूर्णा रसोई शिवाड़ का किया निरीक्षण:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र शिवाड़ परिसर स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में सामान्य ग्राहक के समान 8 रूपये की कूपन कटवाकर रात्रि के समय बने भोजन को चखकर गुणवत्ता को जांचा।