जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज शनिवार को करमोदा स्थित कृषि विज्ञान पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तथा यहां उन्नत फसलों तथा बीज तैयार करने के संबंध में किए जा रहे अनुसंधानों एवं प्रशिक्षणों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा अब तक उन्नत कृषि तकनीक एवं खेती के संबंध में किए गए प्रयासों के बारे में केन्द्र के प्रभारी डॉ. बीएल मीना से जानकारी ली। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर तथा मृदा आदि के बारे में सवाल जवाब किए।
इसके बाद उन्होंने केन्द्र में चल रहे खाद बीज विक्रेताओं के प्रशिक्षण (कार्यशाला) का निरीक्षण किया। यहां खाद बीज विक्रेताओं से प्रशिक्षण के संबंध में फीडबेक लिया। उन्होंने प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को किस प्रकार किसानों के हित में काम लिया जाएगा के बारे में सवाल-जवाब किए। खाद बीज विक्रेताओं ने नई एवं उन्नत तकनीक एवं प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।