जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित अनुभागों एवं परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई एवं पत्रावलियों के उचित एवं व्यवस्थित संधारण के संबंध बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रट कार्यालय में प्रतिदिन आने सैकड़ों परिवादीयों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आना जाना रहता है। कार्यालयों, अनुभागों एवं परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से एक अभियान रूप में करवाया जाना सुनिश्चत किया जाया। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रत्येक अनुभागों के बाहर नाम पट्टिका पर अनुभाग का नाम एवं वहां के मुख्य कार्यों का अंकन किया जाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके।
उन्होंने सभी अनुभाग प्रभारियों को पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से संधारण करने के निर्देश दिए इसके साथ-साथ परिसर स्थित कार्यालयों में सुपाठ्य बोर्ड लगवाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कर्यालयों में एनजीटी के निर्देशानुसार प्लास्टि पानी की बोतलों का इस्तेमाल को प्रतिबंधि करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही उन्होंने कार्यालय में खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक करवाने के निर्देश संबंधित विभागाीय अधिकारी को दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने बिजली के झूलते तारो को ठीक करवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका सहित अन्य विभागीय एवं अनुभाग के प्रभारी उपस्थित रहे।