जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने जिला खेल अधिकारी कार्यालय एवं स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी कार्यालय में व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं मिलने, शौचालयों के अंदर कबाड भरा होने, सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने खेल अधिकारी कार्यालय में कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की।
खेल स्टेडियम में भी व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सात दिवस में व्यवस्थाएं सुधारने तथा दुबारा निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिले, इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं मिले। कलेक्टर ने उपस्थित खेल कोच को खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में गति लाने एवं व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।