Friday , 23 May 2025

जिला कलेक्टर ने किया अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री की वित्त वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के अनुसार जिले में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में जिला कलेक्टर पी.सी. पवन के द्वारा बच्चों को दूध पिलाकर किया गया।

Annapurna Milk Scheme District collector inaugaration
इसी के साथ ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जिले के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों सहित 1104 विद्यालयों के लगभग एक लाख छः हजार छात्र-छात्राओं को दूध पोषाहार पिलाया गया। विद्यालयों में दूध पोषाहार पिलाए जाने से राज्य सरकार का ध्येय ‘सेहत का गिलास-हर बच्चे के हाथ” साकार होता नजर आया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर पी.सी. पवन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों की सेहत के सुधार के लिये कई सारी योजनाएं चला रखी है। जिनमें आज आरंभ की गई अन्नपूर्णा दूध योजना महत्वपूर्ण है। जहां सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों द्वारा अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास पर बल दिया जाता है। वहीं इस योजना के द्वारा बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने का प्रयास शुरू किया गया है। विद्यालयों में दूध पोषाहार मिलने से बच्चे शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित होंगे और वे शिक्षा से वंचित नहीं होंगे।
अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत जिले में आठवीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में तीन बार दूध दिया जाएगा। योजना के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में तीन बार 150 एम.एल. तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 200 एम.एल. दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। मिड-डे मील योजना अन्तर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना को प्रारम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन, उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप आउट को रोकना एवं पोषण स्तर में वृद्धि तथा आवश्यक मैक्रों और माईक्रो न्यूट्रिएन्ट्स उपलब्ध करवाया जाना है।
अन्नपूर्णा दूध योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, नगर परिषद सभापति विमला शर्मा, नगर विकास न्यास के सभापति जगदीश प्रसाद अग्रवाल, सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकान्त कटारा, सवाई माधोपुर पंचायत समिति की विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) महेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) उत्तरा मेहरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कैलाश गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बी.एल. बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) चन्दशेखर शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मनमोहन दाधीच, जिला उद्योग अधिकारी ताराचन्द जैन, समाजसेवी सुरेशचन्द जैन, जनप्रतिनिधिगण तथा जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura Police Sawai Madhopur News 23 May 25

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा …

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …

Bonli And Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   …

Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !