जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की माँ का हुआ निधन
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की माँ का हुआ निधन, 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, कलेक्टर की माताजी पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव, कल शाम को तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में करवाया था भर्ती, कल से ही जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी जिला कलेक्टर की माताजी, बहेतर ईलाज के लिए आज सुबह कोटा किया था रैफर, रास्ते में ही कलेक्टर की माताजी ने तोड़ा दम, भरतपुर के हलैना के पास स्थित पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार