जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने भूरीपहाड़ी ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्रामीणों की जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से लिखित एवं मौखिक परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे शिकयातें लिखित में दर्ज करवाकर रसीद भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार में प्रत्येक शिकायत पर कार्रवाई कर नियमानुसार समाधान किया जाता है। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि लोकतंत्र में मतदान अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। हम सभी को सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लेना चाहिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय, ग्रामपंचायत भवन तथा इसी प्रकार के अन्य भवन परिसर में सफाई बनाये रखने में वे भी अपना सहयोग देवे। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस पर उन्होंने मौके पर जाकर भी देखा जिसके पश्चात उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।