नगर परिषद सवाई माधोपुर में संचालित आश्रय स्थलों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत संचालित रसोई का गत मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नगर परिषद द्वारा बेघर, बेसहारा लोगो के लिये तीन आश्रय स्थल संचालित किये जा रहे है, जो कि खण्डार बस स्टेण्ड, नगर परिषद परिसर एवं गौरव पथ पर स्थित है।
जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान गौरव पथ आश्रय स्थल पर भवन का कलर करवाने तथा चैनल गेट के स्थान पर बंद होने वाला दरवाजा या पर्दे लगवाने के निर्देश प्रदान किये है। साथ ही खण्डार बस स्टेण्ड स्थित आश्रय स्थल पर गंदे बिस्तर, पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने, साबुन एवं तकिये की उपलब्धता नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही सम्बन्धित संवेदक को नोटिस जारी कर शास्ति लगाने के निर्देश प्रदान किये तथा शीत ऋतु में आश्रय स्थलों का अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार करने के निर्देश प्रदान किये और इनकी अत्यधिक उपयोग हेतु आमजन को जागरूक करने के लिये टीम बनाने के निर्देश प्रदान किये।
जिला कलेक्टर द्वारा नगर परिषद परिसर में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। जिसमें निर्देश प्रदान किये गये कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व मे संचालित रसोई योजना का नाम परिवर्तित करते हुए श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया गया है। समस्त प्रकार के मीनू बोर्ड, दिशा सूचक बोर्ड आदि लगाकर उन पर योजना कर नवीन नाम अंकित करने के निर्देश प्रदान किये तथा भवन के मुख्य द्वार पर रोशन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी प्रदान किये।