जिला कलेक्टर पी.सी. पवन ने जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह की उपस्थिति में लोरवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार को जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की ओर से अतिक्रमण की शिकायतें की गई। जिस पर जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लोरवाड़ा को कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जिला कलेक्टर को ग्रामीणों की ओर से लोरवाड़ा अटल सेवा केन्द्र के सामने के कीचड़ को हटवाने की मांग की गई। जिस पर जिला कलेक्टर ने लोरवाड़ा ग्राम पंचायत को कीचड़ की सफाई करवाने के निर्देश दिये।
बन्धा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत की मरम्मत के भी जिला कलेक्टर की ओर से निर्देश दिये गये। जिला कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरवाड़ा के लिये पूर्व में आवंटित भूमि के स्थान पर नवीन भूमि के आवंटन के लिये मांग की। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने ग्राम सचिव अर्जुनलाल बैरवा को श्रम विभाग की डायरी हेतु ग्रामीणों के फार्म भरवाने के निर्देश दिये गये।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, शुभशक्ति योजना, पालनहार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जन सहभागिता के तहत आपसी छोटे मोटे विवादों को ग्राम स्तर पर ही आपस में पुलिस के सहयोग से निस्तारित करने की सलाह दी।
इस दौरान विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा भी मौजूद रहीं।