
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन आज रविवार को बजरिया सवाई माधोपुर के गौतम आश्रम में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता शबनम बानो, कामरेड भूपसिंह, एल शर्मा, कालूराम मीणा, आदिल अली पार्षद, कांजी मीणा के अध्यक्ष मंडल ने की। सम्मेलन का उद्घाटन जिला पर्यवेक्षक एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य निशा सिद्धू और अवतार सिंह रामगढ़िया ने किया।
इस दौरान जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया ने जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक निशा सिद्धू ने संबोधित करते हुए देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ संघर्ष करने, देश में सांप्रदायिक ताकतें से लड़ने तथा संगठन को अधिक जुझारू बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर 15 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमे सचिव रामगोपाल गुणसारिया, सह सचिव कालूराम मीणा, पार्षद आदिल अली, कोषाध्यक्ष छोटू लाल बैरवा, सदस्य जीएल शर्मा, शबनम, कानजी मीणा, हरिओम सिंह, अनीता बैरवा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, रईस अहमद अंसारी, भूपसिंह एवं दो पद रिक्त रखे गए।
वहीं आगामी 28 व 29 सितंबर को बीकानेर में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 5 प्रतिनिधियों में रामगोपाल गुणसारिया, आदिल अली, शबनम बानो, कालूराम मीणा, कानजी मीणा को चुना गया।