ब्लॉक लेवल अधिकारियों से की समीक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला के निर्देशन में आज गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वीप एवं आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार पंचायत समिति बौंली पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में स्वीप एवं आचार संहिता से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से चुनाव कार्य की समीक्षा की। सीईओ प्रतिहार ने विभागीय अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कठोरता से पालन कराने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों तथा जनजागरुकता अभियान चलाना, एएमएफ सुविधा प्रत्येक बूथ पर उपलब्ध कराना, छाया, पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रत्येक बूथ पर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समिति से जुड़े लगभग 103 बीएलो की बैठक लेते हुए उनको मतदाताओं को सुविधाएं आदि मुहैया कराने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक विभाग के अधिशाषी अभियंता बालबख्श पंचायत समिति विकास अधिकारी नवीन गौड़, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. रंजना सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत जस्टाना का भी निरीक्षण किया।