लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव, जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी डॉ. गौरव सैनी, पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी सुजीत शंकर ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से मतदान दिवस 26 अप्रैल को बिना किसी भय, संशय के स्वतंत्र रूप से अपने विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिदरख्या स्थित भाग संख्या 194, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूचौलाई भाग संख्या 215 पर जाकर बूथ लेवल अधिकारियों को बिना किसी भय एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधाओं के लिए छाया, पानी, प्रकाश, रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान तहसीलदार गंगापुर सिटी सुधा मीना भी उपस्थित थी।