निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों में अब समाज के सभी वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी के अंतर्गत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी.सिंह ने बार संघ के वकीलों को सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी.सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत सवाई माधोपुर जिले में आगामी 29 अप्रैल को समाज के सभी वर्गो के साथ वकीलगण भी सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर, अच्छी सरकार चुने जाने में अपना योगदान देवें।
विभिन्न वर्गाे को लक्षित कर की जा रही है मतदान की जागरूकताः
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सवाई माधोपुर जिले के वकीलों को स्वीप गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम प्रत्येक दिन मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। जिसके अन्तर्गत हमने डॉक्टर्स, टेक्नोंक्रेट, ट्रेडर्स, पेंशनर्स, शिक्षक, युवा-विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, दिव्यांगजनों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं आदि को लक्षित कर सौ प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि जब हनुमानगढ़ जिला कर सकता है तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीप मोबाइल वैन, मेहंदी, मांडने, विभिन्न प्रतियोगिताओं की गतिविधियां संचालित की जा रही है।
वकीलों ने किया मॉक पोलः
स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी किशोर कुमार तथा सह प्रभारी नीरज भास्कर द्वारा बार संघ के वकीलों को मॉक पोल भी करवाया गया।
वीवीपेट से होगी वोट की पुष्टिः
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी.सिंह ने बताया कि आपके मतदान करने के बाद वीवीपेट से निकलने वाली पर्ची से आपने जिसकों वोट दिया है, वोट उसी को गया है, इस बात की पुष्टि भी तत्काल हो जाएगी।
शुभंकर शेरू का संदेश:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुभंकर शेरू के संदेश वकीलों को भी बताया कि “बार संघ भी कह रहा, डालों वोट जरूर, वोट से सरकार चुने, हों वोटिंग भरपूर”।