जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने जिले वासियों को दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विधानसभा आम चुनाव 2023 में सभी मतदाताओं से मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता है और जो अपने गृह जिले से दूर मजदूरी या राजकीय सेवा में कार्यरत है या बिजनेस संबंधि कार्यो से बाहर रह रहे है उन सभी से 25 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गृह जिले अवश्य पधारें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत या सुझाव है तो इस संबंध में उनके साथ-साथ संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस पर्व पर सभी नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिलेगा और हम सब एक मजबूत लोकतंत्र के सहभागी बनेंगे।
पीले चावल बांटकर मतदान के लिए देंगे निमंत्रण:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से हम किसी शादी या शुभ कार्य के अवसर पर पीले चावल बांटकर हम अपने सभी परिचितों, रिश्तेदारों आदि को सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित करते है, उसी प्रकार लोकतंत्र के इस पर्व पर 25 नवंबर, 2023 को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्रों पर पधारने का सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पीले चावल बांटकर निमंत्रण देंगे।