भारत-तिब्बत सहयोग मंच जिला सवाईमाधोपुर की नव गठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन रविवार दिनांक 19 जून 2022 को दोपहर 12 बजे होटल अनंता पैलेस, रणथंभौर रोड़, सवाई माधोपुर में किया जा रहा है। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि इस बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा, क्षेत्रीय सह संयोजक राजेन्द्र कामदार, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक शर्मा तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।
बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों पर चर्चा होगी। इसी बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी नव नियुक्त सदस्यों को प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया जाएगा। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में अवश्य शामिल हों।