मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की जिला कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देश अनुसार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेन्द्र शर्मा की सहमति से जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने की। जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया की देवेंद्र सिंह हाडा, रामराज चौधरी, ज्ञानेंद्र शर्मा, कमलेश जैन, मुरारीलाल खांडल को संरक्षक बनाया गया। संजय शर्मा को जिला प्रभारी, मुमताज अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्यनारायण खांडल को जिला महामंत्री, कमलेश शर्मा को संयुक्त सचिव, अरविंद सिंघल को जिला कोषाध्यक्ष, अजय अग्रवाल को जिला सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।अरविंद जैन, बेनी माधव शर्मा, सत्यनारायण नरेनिया, लक्ष्मी चंद मीणा, गिर्राज प्रसाद गोयल को जिला उपाध्यक्ष तथा नंदकिशोर सैनी, तुलसीराम जांगिड़, संजय मीणा, रत्नाकर शर्मा, गजराज सैनी को जिला मंत्री बनाया गया।
रामविलास मीणा को संगठन मंत्री, उमेश कुमार शर्मा, सूरजमल वैष्णव, जितेंद्र गौतम को जिला प्रवक्ता बनाया गया तथा माहिर खान, गोकलेंद्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह, भरत लाल मीणा, सैयद असीम अली, राजेंद्र प्रसाद गौतम और प्रेम राज मीणा को सदस्य मनोनीत किया गया। प्रदेश नेतृत्व के आदेश अनुसार अजय शर्मा को संभागीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवगठित जिला कार्यकारिणी की मीटिंग बजरिया स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित की गई जिसमें सभी मनोनीत पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पाद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की एवं संगठन हित में कार्य करने एवं एकजुट रहने की शपथ ली। साथ ही 7 अक्टूबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित बाल संसद में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देने का निर्णय किया गया।