चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने जिला कलक्टर को गत माह विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, टीबी, एएनसी चेक अप की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर डाॅ सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले के चिकित्सा संस्थानों की परफाॅर्मेंस की समीक्षा की व उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के समस्त लेबर रूम्स को उत्तम गुणवत्ता युक्त बनाने पर पूरा जोर लगा दें। लेबर रूम में सभी क्लिनकल प्रोटोकाॅल फाॅलो करते हुए हुए प्रसूता की निजता का भी खयाल रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपनी सेक्टर मीटिंग अटेंड करें व सभी एएनएम के कार्यों का गहन रिव्यू करें ताकि वे अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में कर सके।
जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के प्रकोप बहुत अधिक है इसलिए विभाग विशेष सावधानी बरते व आमजन को लू की चपेट में आने से बचने के उपायों के लिए जागरूक करे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने लैब में की जा रही जांचों की एंट्री नियमित रूप से कराए जाने के साथ ही नि:शुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता रखने, नजदीकी एक्सपायरी डेट वाली दवाओं का निस्तारण करने, अतिरिक्त मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नकारा सामान को निस्तारित करने, आवश्यक दवाओं को डीडीडब्ल्यू से प्राप्त करने, दवाओं के लिए ई औषधि एप काम में लेने, स्टाफ के हमेशा यूनिफाॅर्म व आई डी में रहने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, लेखाधिकारी अस्मिता मीना, जिला लेखा अधिकारी मनोज लुहारिया, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा, डीपीएम अर्बन प्रतीक शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष गौतम, समस्त बीसीएमओ, पीएमओ गंगापुर सिटी, बीपीएम व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।