जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना पहुंचे सूरवाल, जलभराव स्थिति का लिया जायजा
जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना पहुंचे सूरवाल, सूरवाल मेगा हाईवे, भगवतगढ़ रोड़ एवं फूल मोहम्मद तिराहे सहित अन्य स्थानों पर जलभराव एवं खेतों में पानी भरे होने की स्थिति का लिया जायजा, लोगों से किया संवाद, किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश, जिला कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारी है साथ में मौजूद।