राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया खैरदा सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव को रूकमणी वृद्धाश्रम में आवासित लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि वहां पर एक अन्य वृद्ध द्वारा उनके साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की की गई, जिस पर मौके पर उपस्थित रूकमणी वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक हेमंत कुमार से जानकारी ली गई तथा सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, सवाई माधोपुर को मौके पर बुलाकर वस्तुस्थिति के संबंध में अवगत कराया तथा सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग को वृद्धाश्रम में निवासरत लोगों के बीच में हुई आपसी कहासुनी के संबंध में संस्था के संचालक से स्पष्टीकरण लेने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने मौके पर उपस्थित संस्था के व्यवस्थापक हेमंत कुमार को रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया सवाई माधोपुर के वृद्धजनों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। संस्था में प्रतिमाह वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किए। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किए।