26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ था लेकिन संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को ही संविधान अंगीकार कर लिया था तथा कुछ अनुच्छेद उसी दिन लागू हो गये थे। इस उपलक्ष्य में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि इस साल संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे सवाई माधोपुर अभिभाषक संघ के मीटिंग हाॅल में प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संविधान की प्रस्तावना तथा अनुच्छेद 51-ए की विशेष रूप से जानकारी दी जायेगी।
श्वेता शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि जिले के उच्च माध्यमिक स्तर के प्रत्येक निजी विद्यालय में विधिक साक्षरता क्लब एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर विधिक सहायता क्लिनिक की स्थापना कर रखी है। 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता क्लब एवं विधिक सहायता क्लिनिक पर पैरा लीगल वाॅलेन्टियर, पैनल अधिवक्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता आदि के माध्यम से आमजन व विद्यार्थियों को संविधान प्रदत्त जानकारी, संविधान की प्रस्तावना, आर्टिकल 51 ए आदि की जानकारी दी जायेगी तथा विधिक साक्षरता क्लबों में संविधान दिवस के अवसर पर निबंध एवं पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जावेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने उपस्थित अधिकारीगण को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, श्रीदास सिंह राजावत अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर एवं एनजीओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।