इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नेलिस्ट (आईएफडब्लूजे) उपखण्ड गंगापुर सिटी की बैठक का आयोजन गत शुक्रवार को बजरिया स्थित रेस्ट हाउस में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथी संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा रहे। इस दौरान उपखण्ड अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष एवं संगठन के जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले पत्रकारों के जिला स्तरीय सम्मेलन पर चर्चा की गई व सम्मेलन को वृहद रूप देने के लिए सभी के सुझाव लिए गए।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में आईएफडब्लूजे के प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिले के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी व राज्य सरकार के मंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग सरकार से की जाएगी। उपखण्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना भी चुनौतीपूर्ण है।
सटीक व निष्पक्ष खबर लिखने पर लोगों के कोप का भाजन होना पड़ता है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी सरकार को राज्य कार्य में बाधा जैसा कानून लागू कर पत्रकारों की सुरक्षा करनी चाहिए। उपखंड महामंत्री मदन मोहन गर्ग ने भी जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर उपस्थित पत्रकारों के समक्ष अपने सुझाव एवं विचार रखे। बैठक में जिला महासचिव जियाउल इस्लाम, मीडिया प्रभारी राजेश गोयल, मलारना उपखण्ड सचिव अकरम खान, राजेन्द्र प्रसाद बाटोदा, पंकज शर्मा, मदनमोहन गर्ग, पवन शर्मा, यादराम तशीवाल, राजेश आर्य, लड्डू लाल शर्मा, दिनेश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल आदि पत्रकार उपस्थित थे।