विधानसभा आम चुनाव-2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक प्रभावी रहेेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने जिला सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में पदस्थापित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बिना उनकी अनुमति के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए।