Sunday , 6 April 2025
Breaking News

किशोर न्याय प्रणाली विषय पर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय किशोर न्याय प्रणाली विषय पर सेमीनार का आयोजन एक निजी होटल के सभागार कक्ष में किया गया। सेमीनार में मंचासीन अतिथिगण के रूप में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय मोहम्मद रफीक, किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय के अध्यक्ष एवं माननीय न्यायाधिपति संदीप मेहता, न्यायाधीश, सवाई माधोपुर न्यायक्षेत्र के निरीक्षण न्यायाधीश एवं माननीय न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन उपस्थित थे। सेमीनार के प्रारम्भ में द्वीप प्रज्वलित कर उपस्थित मंचासीन अतिथिगण का स्वागत किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन द्वारा स्वागत भाषण एवं सेमीनार की विषयवस्तु के बारे में अवगत कराया गया। तत्पश्चात यूनिसेफ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित शर्मिला राय द्वारा किशोर न्याय बोर्ड प्रणाली के संबंध में उद्बोधन दिया गया। 

District level workshop organized on the subject justice system
मुख्य अतिथिगण के रूप में उपस्थित माननीय न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह, संदीप मेहता एवं मोहम्मद रफीक, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। इस सैशन के अंत में नोडल ऑफिसर किशोर न्याय समिति एवं रजिस्ट्रार, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तत्पश्चात जयपुर के बाल मनोचिकित्सक प्रदान्या देशपांडे द्वारा बालकों की मनोवैज्ञानिक स्थिति एवं किशोरों की मनोवस्था के बारे में अपनी प्रस्तुति दी। यूनिसेफ के अन्य प्रतिनिधि जावेद एवं सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन द्वारा किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के सामान्य विधि प्रावधानों की जानकारी से उपस्थित प्रतिभागीगण को अवगत कराया। यूनिसेफ के प्रतिनिधि आशुतोष द्वारा पुलिस की किशोर न्याय अधिनियम की भागीदारी एवं अन्य नियमों के बारे में बताया। यूनिसेफ की प्रतिनिधि शर्मिला द्वारा सीसीआई की भूमिका एवं उसकी जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन द्वारा पीडित प्रतिकर स्कीम एवं किशोर के साथ हो रहे अपराधों के संबंध में उन्हें त्वरित न्याय प्रदान किए जाने हेतु प्रेरित किया। अन्त में राष्ट्रीय गान के साथ सेमीनार के समापन की घोषणा की गई।
सेमीनार में टोंक, दौसा एवं सवाई माधोपुर जिले के न्यायिक अधिकारीगण, जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर डॉ. एस.पी. सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा प्रहलाद सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर समीर सिंह, एनजीओ के प्रतिनिधिगण, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, बाल संप्रेषण गृह के प्रतिनिधिगण प्रतिभागीगण के रूप में उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Woman Mitrapura Police Sawai Madhopur News 04 April 25

विवाहिता के साथ दु*ष्कर्म का मामला दर्ज

विवाहिता के साथ दु*ष्कर्म का मामला दर्ज     सवाई माधोपुर: विवाहिता के साथ दु*ष्कर्म …

Woman Bamanwas Police Sawai Madhopur news 04 April 25

बामनवास में महिला की ह*त्या

बामनवास में महिला की ह*त्या     सवाई माधोपुर: बामनवास के सीतापुरा में महिला की …

Advisory issued to protect cattle from summer and heat stroke in sawai madhopur

ग्रीष्म ऋतु एवं लू-तापघात से गौवंश के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

सवाई माधोपुर: पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने ग्रीष्म ऋतु …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !