अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड़ मैदान में प्रातः 6ः30 बजे से 8 बजे तक सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें योग शिक्षक युगल बिहारी शर्मा एवं संजय दीक्षित निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार योगाभ्यास करवायेंगे।
जिला कलेक्टर पी.सी. पवन द्वारा 27 मई एवं 18 जून 2018 को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके है। जिला कलेक्टर के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिकारियों/कर्मचारियों को अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम पुलिस परेड़ मैदान तथा उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम के लिये समुचित व्यवस्था में अपने-अपने विभाग की ओर से दिये जाने वाले सहयोग को सुनिश्चित करने के जिला कलेक्टर की ओर से निर्देश प्रदान किये गये हैं।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डा. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं सभी ब्लाॅक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों ने भी व्यवस्थाएं अपने स्तर पर सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाॅक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग शिक्षकों द्वारा सामुहिक योगाभ्यास करवाया जायेगा। उपनिदेशक ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु शहर के सभी मुख्य स्थानों पर होर्डिंग्स लगाये गये हैं, साथ ही पम्पलेट्स भी वितरित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे टेम्पो ट्रेकर से प्रचार-प्रसार करवाया गया है।
साईकिल रैली का हुआ आयोजन:- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये आमजन में जागरूकता लाने हेतु बुधवार को प्रातः इन्दिरा मैदान से छात्रों द्वारा साईकिल रैली निकाली गई। उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकान्त कटारा ने साईकिल रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बजरिया मुख्य बाजार होते हुए सिविल लाईन तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय से पुनः इन्दिरा मैदान पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं तथा आगन्तुकों को फल वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा:- जिला कलेक्टर पी.सी. पवन ने पुलिस परेड़ मैदान पर गुरूवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों का बुधवार की शाम को पुलिस परेड़ मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डा. बृज बल्लभ शर्मा ने जिला कलेक्टर को समस्त तैयारियों से अवगत कराया तथा बताया कि योग षिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सामुहिक योगाभ्यास करवाया जायेगा। इस सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले आगन्तुकों के लिये बैठने की व्यवस्था सुनिष्चित की गई है तथा योग शिक्षकों के लिय मंच बनाया गया है। आगन्तुकों के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही योग की जानकारी देने वाली प्रद्रशनी लगाये जाने की भी व्यवस्था की गई है।