अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड़ मैदान में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें योग शिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार योगाभ्यास करवाया जायेगा।
जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके है। जिला कलेक्टर द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आमजन के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम पुलिस परेड़ मैदान तथा उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्था के लिए सभी विभागों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश भी प्रदान किये गये हैं।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक गिर्राज तिवाड़ी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं सभी ब्लाॅक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों ने भी व्यवस्थाएं अपने स्तर पर सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाॅक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग शिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास करवाया जायेगा। उपनिदेशक ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य स्थानों पर होर्डिंग्स लगाये गये हैं एवं अन्य माध्यमों से भी आमजन को योगाभ्यास से जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले आगन्तुकों के लिये बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा योग शिक्षकों के लिए मंच बनाया गया है। आगन्तुकों के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई है। जिला स्तरीय समारोह स्थल पर प्राथमिक उपचार सहित चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था की गई है।