युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र, सवाई माधोपुर के द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 2022, 17 सितंबर को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
केंद्र के मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के 15 से 29 वर्ष के युवा विभिन्न 6 थीम प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। 6 थीम प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, कविता लेखन, फोटोग्राफी, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व युवा संवाद का आयोजन 17 सितंबर को प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, कॉलेज-स्कूल एजुकेशन व जिले के अन्य सभी 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे। समस्त इच्छुक युवा अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में फॉर्म मय फोटो व आईडी के साथ नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय मे 9 सितंबर को प्रातः 11 बजे तक जमाकर सकते है।
कार्यक्रम में युवा आवेदन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला एनएसएस समन्वयक, एनसीसी प्रभारी, सीओ स्कॉउट अथवा कॉलेज प्रशासन के माध्यम से भी कर सकते है। कार्यक्रम में युवा संवाद का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, मोटिवेशनल स्पीकर, यूथ आइकन एवं समाजसेवी युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मान किया जाएगा।
साथ ही विजेताओं को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के माध्यम से भारत सरकार का प्रयास युवाओं की प्रतिभाओं को ग्राम स्तर से राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का है। अधिक जानकारी के लिए युवा संबंधित ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अथवा नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से संपर्क कर सकते।