भारतीय जनता पार्टी की परिर्वतन यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मोदी की जनसभा की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कुंडेरा मंडल की बैठक ली। जिसमें कार्यकर्ताओं की परिवर्तन यात्रा के समापन की जनसभा के लिए संबोधित किया गया। जिला अध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि जिले से चारों विधानसभा के प्रत्येक मंडल में शक्ति केंद्रों से कार्यकर्ता भारी संख्या में मोदी की सभा में पहुंचेंगे।
प्रत्येक शक्ति केंद्र से एक-एक बस और छोटे साधनों से कार्यकर्ता जयपुर जायेंगे। जयपुर मे टोंक रोड़ के पास स्थित रिंग रोड़ के पास दादिया गांव में नरेंद्र मोदी की सभा दोपहर 2 बजे होगी, जिसके लिए कार्यकर्ता सुबह 9 बजे अपने-अपने क्षेत्र से रवाना होंगे। इस दौरान कुंडेरा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, विधानसभा विस्तारक सौरभ वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवल सैनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।