शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा की अध्यक्षता में जिला संसाधन सहायता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान के संयुक्त निदेशक आयोजना डाॅ. आर.सी. मीना आकाशि प्रतिनिधि बतौर उपस्थित थे।
ड्रेक बैठक में सवाई माधोपुर जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे। इनमें राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के रामकेश मीना, कन्या महाविद्यालय की डाॅ. मनीषा शर्मा, खण्डार से रामजीलाल मीना, नवीन राजकीय महाविद्यालय बौंली के प्राचार्य रामलाल मीना, बामनवास के योगेन्द्र कुमार धामा उपस्थित रहे। ड्रैक बैठक में सभी राजकीय महाविद्यालयों में संकाय सदस्यों की स्थिति, मंत्रालयिक कर्मचारियों के रिक्त पद तथा भौतिक संसाधनों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में जीरो पोस्ट संकाय सदस्यों वाले राजकीय महाविद्यालयों में ड्रैक के माध्यम से पर्याप्त संकाय सदस्यों वाले महाविद्यालयों से अंशकालिक संकाय सदस्य, लेखाकर्मियों और पुस्तकालयाक्ष्यक्ष लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नवीन राजकीय महाविद्यालय बौंली को फर्नीचर, वित्तीय सहायता तथा संकाय सदस्यों की अंशकालिक व्यवस्था का निर्णय किया। ड्रैक मीटिंग में आकाशि प्रतिनिधि डाॅ. आर.सी. मीना ने जिले के सभी महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं, नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं, मासिक परीक्षा, आयोजन, प्रतियोगिता दक्षता परीक्षा, काॅलेज कम्यूनिटी कनेक्टिविटी कार्यक्रम, स्वच्छता आदि विषयों पर सभी प्राचार्यों से विस्तार से विचार मंथन किया। उन्होंने सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय महाविद्यालयों की सामुदायिक पुस्तकशाला में अधिकाधिक पुस्तकें दान करने की बात की। आखिर में पीजी काॅलेज के रेस प्रभारी डाॅ. ओ.पी. शर्मा सह आचार्य गणित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।