जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारीगण एवं समस्त थानाधिकारीयों की अपराध गोष्ठी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ली गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे समस्त अधिकारीगणो को कोरेाना महामारी को मद्देनजर रखते हुए आम लोगो को समझाईस कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना, मास्क लगवाना एवं बिना कारण के घरों से न निकलने बावत निर्देशित किया गया।
जिले की बढ़ती हुई पेण्डैसी को कम करने, वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए थाना क्षेत्रों मे गस्त बढाने व आसूचना स्तर को बढ़ाकर सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो पोस्ट करने व भडकाउ मैसेज डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये। साथ ही बलात्कार सम्बन्धी मुकदमों का त्वरित निस्तारण करने तथा झूटे प्रकरण दर्ज करवाने वालों के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासा पेश करने के निर्देश दिये गये। जिले में अवैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम हेतू खनन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करने एवं अवैध खनन/परिवहन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये गये। व साथ ही वर्षा ऋतू के मौसम को देखते हुये किसानों में हो रहे आपसी जमीनी विवादो के निस्तारण हेतू निर्देशित किया गया गया।