“जिला पर्यटन विकास एवं शिल्पग्राम समिति की बैठक 19 जुलाई को”
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति एवं शिल्पग्राम समिति की बैठक 19 जुलाई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र मधुसूदन सिंह चारण ने दी।
“भाडौती में जनसुनवाई 16 जुलाई को”
आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित निस्तारण के लिये जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जनसुनवाई 16 जुलाई को बौंली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाड़ौती के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सुबह साढ़े 9 बजे होगी। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
“विधिक सेवा शिविर तैयारी बैठक 16 जुलाई को”
विधिक सेवा शिविर के आयोजन की तैयारी बैठक 16 जुलाई को शाम साढ़े 4 बजे एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में होगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता शर्मा ने बताया कि विधिक सेवा शिविर का आयोजन 4 अगस्त को राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर में किया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
“जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 16 जुलाई को”
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति सवाई माधोपुर की बैठक 16 जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर ने यह जानकारी दी।