जिला यातायात प्रबंधन समित की बैठक हुई आयोजित
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पास साईलेन्स जोन स्थापित करवाने के यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रेफिक कंट्रोल के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने शहर में नो पार्किंग जोन चिन्हित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं। दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट लगाने की अनिवार्यता का सख्ती के साथ पालन करवाया जाए एवं नहीं लगाने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। पार्किंग पॉइन्ट तय किए जाएं।
ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करे। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को सड़कों के किनारे पर प्लांटेशन करवाने और सार्वजनिक निर्माण विभाग को मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट के प्रदर्शन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक एवं उत्तरदायी बनाने, यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस प्रभारी, नगर परिषद आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।