जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी स्तर के अधिकारियों की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोष्ठी में जिले में पैण्डिंग चल रहे बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, महिला अत्याचार व महिला अपहरण के प्रकरणों का निष्पक्ष व त्वरित अनुसंधान पूर्ण करते हुए शीघ्र निस्तारण कर न्यायालय में समय पर नतीजे पेश करने, प्रकरणों मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र अभियान स्वरूप करने के निर्देश दिए। इस के साथ ही कोरोना महामारी के फैलाव के कारण बढ़ते हुए सक्रमितों की संख्या को रोकने के लिए मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध व सोशल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान स्वरूप अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सवाई माधोपुर, समस्त वृत्ताधिकारी, डीवाईएसपी, प्रभारी एसआईयूसीएडब्लयू व जिले के उक्त मामलों से सम्बन्धित थानाधिकारियों ने भाग लिया।