संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आमजन के परिवादों की सुनवाई की। संभागीय आयुक्त ने चौथ का बरवाड़ा तहसील के ग्राम माहपुरा में 50 वर्ष पुराने आबादी भूमि के भू-खण्ड पर बलपूर्वक अतिक्रमण करने के मामले में जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में प्रार्थी करणसिंह निवासी रवासा ग्राम पंचायत बांस टोरडा के सरपंच जगदीश नारायण द्वारा जानबूझकर तथ्य छिपाकर चुनाव जीत कर निर्वाचन विभाग के साथ धोखाधड़ी करने के संबंध में शिकायत की।
प्रार्थी अशोक कुमार, नरेश कुमार और कमलेश कुमार द्वारा रणथम्भौर रोड़ सवाई माधोपुर में पर्यटन इकाई के अन्तर्गत रूपांतरित भूमि पर आने जाने का सार्वजनिक बन्द रास्ता खुलवाये जाने के संबंध में शिकायत दी। इस पर जिला कलेक्टर को जांच करने के निर्देश संभागीय आयुक्त ने दी।