बूंदी : संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने मंगलवार को लाखेरी में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए। लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि महिला और पुरूषों के वार्ड अलग अलग हो। दवा वितरण केन्द्र पर टीन शेड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में रंग रोगन करवाया जावे।
अस्पताल में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम मेें आमजन को लू-तापघात से बचाव उपायों अपनाने के लिए जागरूक करें। संभागीय आयुक्त ने लाखेरी सीएचसी निरीक्षण के बाद लबान में संचालित मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए पेयजल एवं दवाइयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भुगतान एवं स्वीकृत कार्य बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखेरी कैलाश चंद गुर्जर, विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र वर्मा, नायब तहसीलदार ललित कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704