यश दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। संस्था निदेशक सीमा अरोड़ा ने बताया की राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक 10 और 11 दिसंबर 2022 को अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित हुआ। जिसमें संस्था से 14 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। संस्था के स्पेशल कोच ब्रजराज शर्मा, नितेश शर्मा एवं शांति लाल सैनी ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को स्पेशल ओलंपिक में पार्टिसिपेट कराया। जहां पर बच्चों ने 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, शॉट पुट स्टैंडिंग, जंप, जैवलिन थ्रो में भाग लिया तथा दिव्यांग बच्चों ने हमें जीतने दो हम जीत नहीं सकते तो हमें प्रयास करने दो के साथ स्पेशल ओलंपिक में भाग लिया।
12 से 15 ग्रुप 100 मीटर दौड़ में मनोज और 16 से 21 ग्रुप में 100 मीटर दौड़ में राजकुमार ने गोल्ड मेडल और कल्लू सौरव मयंक ने सिल्वर मेडल एवं रोहन कांस्य मेडल प्राप्त किया। शॉट पुट में सूरज ने सिल्वर, गणेश ने कांस्य मेडल प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में हनुमान ने सिल्वर और मयंक ने कांस्य मेडल प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जितेंद्र सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। संस्था निदेशक और संस्था के सुपरवाइजर विकास सिंह गुर्जर एवं विशेष शिक्षक काशीराम दीपक ने बच्चों को तिलक और माला लगाकर सवाई माधोपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया तथा स्पेशल कोच को संस्था निदेशक सीमा अरोड़ा द्वारा तिलक व माला पहना कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।