सेवा भारती, सवाई माधोपुर द्वारा रणथम्भौर रोड़, आदर्श नगर, मण्डी रोड़, आकाशवाणी, खैरदा आदि स्थानों पर सड़क किनारे अस्थायी रूप से रह रहे गरीब, गाड़िया लुहा एवं नट परिवारों को मिठाई, लक्ष्मी जी के चित्र एवं दीपक के साथ पूजन सामग्री वितरित की गई।
सेवा भारती जिलाध्यक्ष डाॅ. बृजबल्लभ शर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से सामाजिक समरसता एवं भारतीय त्यौहारों की परम्परा को जीवन्त रखने के उद्देश्य से सड़क किनारे रह रहे घुमन्तू परिवारों को दीपावली के अवसर पर सामग्री वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर समिति के रामप्रसाद राजपूत, शिवदयाल सिंहल, मोहनलाल गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।