युवा शक्ति पांचोलास और रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पांचोलास मे दीपावली पर्व के दिन रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ग्रुप सदस्य सुरेश मीना ने बताया कि शिविर में कुल 57 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें 33 युवाओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश गुर्जर ने भी रक्तदान किया और रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को टी शर्ट, मास्क और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रुप सदस्य श्रीराम मीना ने सवाई माधोपुर समान्य चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती बहन पुष्पा को रक्तदान किया। शिविर में सत्य नारायण मीना, सीताराम नामा, प्रेम राज माली, दीपक वैष्णव, सत्य नारायण गुर्जर, कैलाश, भोजराज सैनी, राजेन्द्र, राकेश वैष्णव लोकेश योगी, छोटू लाल, महावीर कुशवाह, मुकेश कुशवाह, धर्मराज प्यारेलाल सहित 57 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तवीरों ने जल्द ही दुबारा रक्तदान शिविर लगवाने की इच्छा जाहिर की।