जिले की गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 11 दिसम्बर शुक्रवार एक महत्वपूर्ण दिवस है। क्योंकि इस दिन आपको 5 वर्ष के लिए अपने वार्ड सेवक का अपने मत द्वारा निर्वाचन करना है।
वरिष्ठ नागरिक संस्थान सवाई माधोपुर के अध्यक्ष सुरेश सोगानी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपने मत का सदुपयोग करने और अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर जाते समय स्वयं एवं परिवारजनों को इस को राना महामारी के बचाव के लिए मेडिकल एडवाइजरी का जिसके अंतर्गत मुंह पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना एवं सैनिटाइजर द्वारा अपने हाथ धोना है। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है कि बगैर सेनीटाइज किए हाथों को अपने मुंह, नाक, आंखों के ना लगाएं क्योंकि कोरोना वायरस इन तीन स्थानों से ही हमारे शरीर में प्रवेश करता है। मुंह पर मास्क लगाकर आप अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन का भी इस महामारी से बचाव करते हैं।
सौगानी ने कहा है कि जिन वरिष्ठ नागरिकों को चलने की समस्या है वे सूचित कर सकते हैं ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था करवाई जा सके।