ड्यूटी टाइम पर नदारद रहते हैं डॉक्टर
राजकीय अस्पताल में डॉक्टर्स डयूटी का टाइम है सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक का, लेकिन डॉक्टर 1 बजे बाद से ही हो जाते है गायब, मामला है राजकीय अस्पताल गंगापुर का, मरीज करते रहते है डॉक्टरों का इंतजार, जांच दिखाने के लिए इधर-उधर भटकते देखे गये पेशेंट, कमरा नंबर 1 से सभी चिकित्सक समय से पहले हुए नदारद, वहीं उधर पीएमओ भी नहीं उठा रहे हैं मरीजों का फोन, ऐसे में मरीजों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना