कोटा: कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रे*प और ह*त्या की घटना के वि*रोध में डॉक्टर्स ने आं*दोलन तेज कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर आज सुबह राजस्थान के कोटा जिले में भी ओपीडी का 6 बजे से 24 घंटे का कार्य बहिष्कार रखा है।
कोटा में भी निजी और सरकारी हॉस्पिटल में 24 घंटे के लिए ओपीडी बंद है। सरकारी हॉस्पिटल में केवल इमरजेंसी चालू है। यहां सीनियर डॉक्टर, यूनिट हेड ने मोर्चा संभाला हुआ है।
ह*ड़ताल के चलते मरीज परेशान:
न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह से ही बंद है। मनोहर थाना से इलाज के लिए आए हेमराज ने बताया कि उसके पैर में दिक्कत है। 10 दिन बाद आज फिर से डॉक्टर को दिखाने आया हूँ। गेट नम्बर 2 पर रजिस्ट्रेशन काउंटर का चैनल गेट लगा हुआ मिला। एक घंटे से इंतजार कर रहा हूं।
पूछने पर कहा कि गेट नम्बर पर 4 पर जाओ। गेट नम्बर 4 पर गया तो बताया आज छुट्टी है मंगलवार को आना। हेमराज जैसे और भी कई मरीज है जो रूटीन जांच के लिए हॉस्पिटल आए लेकिन निराश ही वापस लौटे। इधर एमबीएस और जेके लोन हॉस्पिटल में भी यही स्थिति है। यहां इमरजेंसी में मरीजों की लाइनें लगी है। सीनियर डॉक्टर मरीजों को देख रहे है।