राज्य सरकार द्वारा पारित चिकित्सा का अधिकार कानून का विरोध कर रहे राज्य के निजी चिकित्सकों ने जयपुर में महारैली का आयोजन किया। आईएमए जिला सचिव डाॅ. शिवसिंह मीणा ने बताया कि जिले के चिकित्सक बड़ी संख्या में रैली में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे।
रैली में राज्य भर से 25 हजार से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से सरकार को चिकित्सा का अधिकार बिल को रद्द करने की मांग की गई। निजी चिकित्सकों के समर्थन में सोमवार को सरकारी चिकित्सालयों के चिकित्सकों ने भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।