देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है आम जनता के लिए एक और बुरी खबर है। दरअसल आज बुधवार से देशभर में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए हो गई है।
बढ़ी कीमतों के बाद अब गैस सिलेंडर भोपाल में 1,059, कोलकाता में 1,079 रुपये, मुंबई में 1,052 रुपये और चेन्नई- 1,068 रुपये में मिलेंगे। वहीं 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। लेकिन अब इस बढ़ोतरी से आम लोगों को महंगाई से राहत मिलती दिख नहीं रही है।