चीन के वुहान क्षेत्र में नया रोगाणू “कोरोना वायरस” पाया गया है, जो अब कई देशों में फैल चुका है। इसी को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने आमजन से इस वायरस से सतर्क रहने की अपील की है।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता केवल सतर्क और जागरूक रहने की है। इसके लिए किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया ग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क से बचें। मास्क पहनें, अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार ना छुएं। साथ ही हाथों को बार-बार साबुन से धोएं।
कोरोना वायरस के लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते हैं। इसमे नाक बहना, खाँसी, गले मे खराश, सिरदर्द, साँस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण उभरते हैं। ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें। साथ ही खाँसते, छींकते समय टिश्यू व रुमाल का उपयोग करें।
उन्होंने बताया कि लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते, बल्कि उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करें।