बामनवास में डबल मर्डर मामला, 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
बामनवास में डबल मर्डर मामला, 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आखिर कब सुलझेगी दोहरे हत्याकांड मामले की गुत्थी, करीब 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बामनवास में कल से ग्रामीण बैठे थे अनिश्चितकालीन धरने पर, विरोध-प्रतिरोधों के बीच ग्रास रूट पर काम कर रहीं पुलिस टीमें, ऐसे में धरना स्थल पर बैठे लोगों को एसएचओ बृजेश मीना ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन, सीओ तेजकुमार पाठक कई तरह के एंगल से कर रहे मामले की जांच, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले पुलिस ने, लेकिन ब्लाइंड मर्डर केस की कलई खोलना साबित हो रहा चुनौती