देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निः शुल्क इलाज के लिए 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थी परिवार के प्रत्येेक सदस्य के आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
जिसके तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना है। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने संबंधित लाभार्थियों से अपील की है कि वे आयुष्मान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बना लेवें।
इसके लिए प्ले स्टोर से एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर बेनेफिशरी विकल्प पर जाकर ई-केवाईसी कर लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए लाभार्थी दिए गए लिंक https://youtu.be/FPUyFO_Yvs\
सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प या़त्रा के दौरान आयोजित कैम्पों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओ जैसे एएनएम, सीएचओ, आशा सुपर वाइजर, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।