मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीलवा नदी गांव में दहेज की खातिर 22 वर्षीय विवाहिता की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर मृतका के पिता फारुख लोहार निवासी सवाई माधोपुर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पुत्री चायना बानो का विवाह 3 साल पहले पीलवा नदी निवासी तालीम खान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान कर रहे थे।
विवाहिता ने जब ससुराल पक्ष की दहेज की मांग पूरी नहीं की तो पति तालिम खान सास, ससुर, जेठ आदि ने विवाहिता को गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोग जब दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर रहे थे। तब विवाहिता ने अपने परिजनों को घटना की फोन पर जानकारी दी। मगर परिजनों के पहुंचने से पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। पति, सास, ससुर सहित जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।