Saturday , 30 November 2024

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 58 गांवों की 2717.78 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में तीसरे चरण में जिले के 58 गांवों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद 2717.78 लाख रूपये के कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए नालियों का निर्माण, तरल पदार्थाें का निस्तारण, जैविक खाद, ठोस कचरे के निस्तारण, घर- घर से कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल, ई-रिक्षा आदि के माध्यम से व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार संबंधित गांव की जनसंख्या, कुल परिवार, कुल पशुधन, अनुमानित प्रतिदिन का जैविक, अजैविपक एवं ग्रे-वाटर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन, एफएफसी एवं मनरेगा से डवटेल करते हुए गांव वाइज लागत का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए करवाए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए गांवों को स्वच्छ एंव आदर्श बनाने के निर्देश दिए।

DPR of 58 villages approved for solid and liquid waste management of Rs.2717.78 lakhs in Sawai madhopur

इन गांवों की डीपीआर हुई अनुमोदितः- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत समिति बामनवास के बाटोदा में 62.64 लाख, बिछोछ में 43.48, लिवाली में 48.02, सुकार में 94.30, बडीला में 98.37, सूरगढ़ में 80.99, सुन्दरी में 87.47 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पंचायत समिति बौंली के बौंली में 89.64 लाख, गालदकलां में 38.41, कोलाड़ा में 30.95, मामडोली में 50.75, मित्रपुरा में 77.65, पिपलदा में 73.27 एवं थड़ौली में 37.22 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गई है। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के जगमोदा में 25.68 लाख, बिलोपा में 29.41, टापुर में 35.58, ऐंचेर में 35.68, मुई में 47.12, जुवाड में 51.74 एवं पांचोलास में 61.74 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार पंचायत समिति गंगापुर सिटी के चूली में 46.34 लाख रूपये, जीवली में 45.90, नौगांव में 58.83, गावडी कलां में 55.94, खिदरपुर में 28.45, बगलाई में 47.96, खेडली में 35.66 लाख रूपये, पंचायत समिति खण्डार के खण्डार में 36.66 लाख रूपये, लहसोड़ा में 22.46, बालेर में 28.71, फलौदी में 10.05, बाजोली में 15.59, रेडावद में 23.30, दौलतपुरा में 25.25 लाख रूपये। इस प्रकार पंचायत समिति सवाई माधोपुर के खिलचीपुर में 72.29 लाख रूपये, ऐण्डा में 45.22, जटवाड़ा कलां में 50.24, लोरवाड़ा में 44.64 लाख रूपये, मैनपुरा में 48.84, श्यामपुरा में 39.35, सुनारी में 49.28 लाख रूपए की, पंचायत समिति मलारना डूंगर के बहतेड़ में 40.88, जोलन्दा में 41.69, खिरनी में 74.34 लाख, मलारना डूंगर में 72.76, मलारना चैड़ में 41.83, पीलवा नदी में 36.26, भाड़ौती 32.98, चांदनोली में 54.03, भूखा में 31.18, बिच्छीदौना में 31.80, चकबिलोली में 49.28, भारजा नदी में 31.68, करेल में 31.59, नीमोद में 41.74, फलसावटा में 33.28, सांकड़ा में 41.36 लाख रूपये की डीपीआर स्वीकृति की गई है।
इस प्रकार जिले में तीसरे चरण में एसबीएम से 374.52 लाख, एफएफसी में 874.57 एवं मनरेगा से 1355.51, अन्य मद से 113.18 लाख कुल 2717.78 लाख रूपए के कार्य ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का अनुमोदन किया गया। अब तक जिले में प्रथम चरण में 35, दूसरे चरण में 60 एवं तीसरे चरण में 58 गांवों की डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस. चौहान, एडीएम डाॅ. सूरज सिंह नेगी, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, एसबीएम डीपीसी बलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !