स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में सह आचार्य डॉ. आरती भदौरिया को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशिया कान्टिनेन्ट समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डाॅ. मधुमुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित एक समारोह में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री राम चन्द्र पौडेल, प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव, पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय न्यायमूर्ति गिरीश चन्द्र पाल, कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट, सचिव ईस्ट वेस्ट लॉ फर्म नेपाल सर्वोच्च न्यायालय ने डॉ. आरती भदौरिया को एशिया कॉन्टिनेंट समरसता अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ. भदौरिया ने कविता भी प्रस्तुत की।
डॉ. भदौरिया समाज सेवा और साहित्यिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहती हैं। इनके अनेक काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। पूर्व में भी इन्हें अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं।